नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक और नई पोस्ट में आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप सभी WhatsApp से किसी के भी Status को अपने मोबाइल फोन के अंदर किस प्रकार से Download कर सकते हैं जानने के लिए केवल आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से आखरी तक पढ़े।
दोस्तों WhatsApp आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां पर लोग आपस में कनेक्ट होकर बातें कर पाते हैं, साथी वहां पर अपनी प्रोफाइल पिक और स्टेटस भी लगते हैं स्टेटस पर ज्यादातर लोग वीडियो लगाना पसंद करते हैं ताकि वहां पर लोग उनके स्टेटस को देखें।
देखने के बाद लोगों को वह स्टेटस वीडियो काफी पसंद आता है फिर वह उनके पास मैसेज करते हैं कि यह वीडियो मेरे को सेंड कर दे मगर सच्चाई आपको पता है वह नहीं करते हैं, तो इसी का सॉल्यूशन में देने वाला हूं कि आप WhatsApp से किसी के भी Video Status को कैसे Download कर सकते हैं।
यदि आप भी WhatsApp के Status को अपने मोबाइल Gallery में Download करना सीखना चाहते हैं तो आपसे निवेदन सिर्फ इतना है कि आप आर्टिकल में अंत तक बन रहे, जो भी स्टेप्स में आपको बताऊंगा जो भी तरीका बताऊंगा उसे अच्छे से पढ़ कर अपने मोबाइल में फॉलो करें चलिए शुरू करते हैं।
How To Download WhatsApp Status
दोस्तों नीचे अब मैं आपको कुछ स्टेप्स दिए हैं जिन्हें यदि आप अपने मोबाइल फोन के अंदर ध्यान से फॉलो करेंगे तो आप किसी के भी WhatsApp Status को अपने मोबाइल Gallery के अंदर Download कर सकते हैं और उसे अपने स्टेटस पर लगाकर सामने वाले व्यक्ति को हैरान कर सकते हैं चलिए उन स्टेप्स के बारे में जान लेते हैं।
आपको सबसे पहले File Manager नाम के ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करना है।
अब आपके यहां पर Internal Storage वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहां पर ऊपर WhatsApp लिखकर सर्च करना है और उसे ओपन करना है।
इतना काम करने के बाद Media के Folder पर आप सभी क्लिक करें।
अब दोस्तों आपको यहां पर WhatsApp से रिलेटेड काफी सारे Folder मिलेंगे आपको सिंपली Statuses वाले Folder को खोल लेना है।
जैसे ही आप Folder को खोलेंगे तो आपके यार दोस्त ने जितने भी Status लगा रखे हैं सभी यहां मिल जाएंगे और आप उन्हें यहां से Download कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह है सिंपल सा मेथड WhatsApp से किसी के भी Status को अपने मोबाइल Gallery में Download करने का जो कि हर एक मोबाइल में मौजूद होता है मगर इसके बारे में लोगों को पता ही नहीं है मुझे उम्मीद है अब आपको समझ में आ गया होगा।
How To Download WhatsApp Status Video
दोस्तों वैसे तो आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको अच्छे से बताया है How To Download WhatsApp Status मगर अभी भी मुझे लगता है काफी सारे लोगों को समझ में नहीं आया होगा तो, उन्हीं की सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे यदि आप देखेंगे तो आप और भी आसानी से सीख पाएंगे कि व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें।
इसे भी पढ़ें: How To Set Ringtone In WhatsApp Call
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को बताया है How To Download WhatsApp Status और मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ भी गया होगा, यदि अभी भी कोई दिक्कत या समस्या आ रही है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें ताकि मैं आपको उसका हल जल्द से जल्द बताने की कोशिश कर पाऊं।
आशा करता हूं हमारा यह आर्टिकल How To Download WhatsApp Status आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि ऐसा है, तो इसे अपने दोस्तों के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
क्या मैं किसी दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकता हूं?
किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे डाउनलोड करें?
क्या व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं?
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।