WhatsApp Channel Kaise Banaye: क्या दोस्तों आप सभी भी ऑनलाइन इसी के बारे में ढूंढ रहे थे तो मैं आप सभी को बता दूं आज आप सभी एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं आज मैं आप सभी को इसी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूं तो आप पोस्ट में आखरी तक बन रहे।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को मालूम नहीं होगा WhatsApp आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है और समय-समय पर वह अपने प्लेटफार्म पर अपने व्यूवर्स के लिए Updates लाता रहता है और हाल ही में WhatsApp में एक नए फीचर WhatsApp Channel को लांच कर दिया है।
दोस्तों अब आप सभी WhatsApp पर अपना एक Channel बना सकते हैं जहां पर आप सभी Photo, Video शेयर कर सकते हैं ऑडियंस को कलेक्ट कर सकते हैं काफी बेहतरीन यह Channel फीचर WhatsApp में हाल ही में Launch किया है जिसका सभी को इस्तेमाल करना चाहिए।
मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें WhatsApp पर Channel बनाना ही नहीं आता है तो आज का पोस्ट होने के लिए है जब लोग जानना चाहते हैं WhatsApp Channel Kaise Banaye क्योंकि मैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताने वाला हूं।
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं जिसमें मैं आपको बताऊंगा व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं? और आप सभी हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने WhatsApp पर एक खुद का Channel बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
दोस्तों अब मैं आप सभी को नीचे बताने वाला हूं WhatsApp Channel Kaise Banaye और आप सभी हमारे द्वारा सभी स्टेप्स को फॉलो करके काफी आसानी से अपना चैनल बना पाएंगे तो चलिए स्टेप्स के बारे में जान लेते हैं।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp App को ओपन कर लेना है।
उसके बाद दिए गए Updates के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद Channel के सामने दिए गए प्लस (+) आइकन पर क्लिक करके Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने पॉप आएगा ओके करके नेक्स्ट पेज में जिस भी नाम से Channel बनाना है वह Name डालकर Profile लगाकर Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इतना काम करते ही दोस्तों आपका WhatsApp Channel बन कर तैयार हो चुका है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp Channel Kaise Banaye Video
दोस्तों वैसे तो मैं आपके ऊपर बताया है कि WhatsApp Channel Kaise Banaye मगर अभी भी काफी सारे लोगों को कुछ कंफ्यूजन हो रही होगी तो उनकी सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर वह और भी आसानी से चैनल बनाना सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बताया है WhatsApp Channel Kaise Banaye और मुझे पूरी उम्मीद है अभी तक अपने चैनल बना भी लिया होगा, यदि आपको अभी भी आर्टिकल में कुछ समझ ना आया हो तो दोस्तों आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों आप सभी को हमारा आज का यह आर्टिकल जिसमें मैंने आपको बताया है WhatsApp Channel Kaise Banaye बेहद पसंद आया होगा, यदि पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
क्या कोई भी व्हाट्सएप चैनल बन सकता है?
व्हाट्सएप चैनल में कितने दिनों तक डाटा स्टोर रहेगा।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।
Bihar Begusarai
Ho
Ha
Gf ka whsap
Ha
Mera bf ka WhatsApp id kholna hai
WhatsApp
Mera bf ka WhatsApp id kholna hai
GF code WhatsApp chatting send me
WhatsApp Hack
Gf ka number
WhatsApp hack
𝓜𝓮𝓻𝓪 𝓖𝓕 𝓴𝓪 𝓦𝓱𝓪𝓽𝓼𝓐𝓹𝓹 𝓴𝓱𝓸𝓵𝓷𝓪 𝓱𝓪𝓲 𝓪𝓫𝓱𝓲
9832581966
𝓜𝓮𝓻𝓪 𝓟𝓕 𝓴𝓪 𝓦𝓱𝓪𝓽𝓼𝓐𝓹𝓹 𝓘𝓓 𝓴𝓱𝓸𝓵𝓷𝓪 𝓱𝓪𝓲