PhonePe Ka Password Kaise Change Kare 2024 – सिर्फ 2 मिनट में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और नई पोस्ट में आज हम सिखाने वाले हैं PhonePe Ka Password Kaise Change Kare यदि आपको इसके बारे में जानना है तो आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को शुरुआत से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहें।

जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता है फोन पे काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम पैसे की लेनदेन अपने मोबाइल फोन से काफी आसानी से कर पाते हैं और आप लोग भी जरूर से PhonePe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगे या फिर कभी ना कभी जरूर से किया होगा।

तो आप सभी को यह भी मालूम होगा फोन पे के अंदर हमें एक Password का ऑप्शन मिलता है, जिससे कि हम यदि अपने मोबाइल फोन से PhonePe Logout कर देते हैं और दोबारा से लोगों करते हैं तो वहां पर हमसे Password मांगता है।

तो आज हम यही सीखेंगे कि हम अपने उसे पासवर्ड को किस तरह से चेंज कर सकते हैं यदि आपका जो Password है वह काफी पुराना हो गया है अब आप किसी भी कारण से अपने उसे Password को चेंज करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छी तरह से आप चेंज करना सीख जाएंगे।

और मेरा कहना यह है कि आप सभी को अपने Password को हर एक 2 महीने के अंदर जरूर से एक बार Change कर लेना चाहिए चल जानते हैं PhonePe Ka Password Kaise Change Kare जानने के लिए केवल अंत तक आर्टिकल में बने रहे।

PhonePe Ka Password Kaise Change Kare

दोस्तों अब मैं आपको नीचे बताऊंगा स्क्रीनशॉट के माध्यम से PhonePe Ka Password Kaise Change Kare तो आप सभी नीचे हमारे सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ कर फॉलो करें चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करना है।


अब दिए गए अपने Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


इसके बाद आप स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ जाएंगे और Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।


अब आपके यहां पर सबसे पहले अपना Old Password एंटर करना है और दिए गए प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।


इसके बाद आपके दोस्तों अपना New Password यहां पर इंटर करना है और दिए गए कंफर्म के बटन पर क्लिक करें।


अब आपके मोबाइल से दोस्तों PhonePe App Logout भी कर दिया जाएगा।


अब आपको अपने New Password को डालकर अपने PhonePe को एक बार दोबारा से Login करना होगा।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने PhonePe App के Password को Change कर सकते हैं, मैं इस आर्टिकल के अंदर आप सभी को 2024 का एकदम लेटेस्ट प्रक्रिया बताया है।

PhonePe Ka Password Kaise Change Kare Video

दोस्तों वैसे तो मैंने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दे दी है की PhonePe Ka Password Kaise Change Kare मगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे दी गई वीडियो को देखकर भी पासवर्ड चेंज करना सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: PhonePe Se Bank Balance Kaise Check Kare

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम लोगों ने सीखा है PhonePe Ka Password Kaise Change Kare और मुझे पूरी उम्मीद है आपने अभी तक पासवर्ड चेंज भी कर लिया होगा, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल PhonePe Ka Password Kaise Change Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि आया है तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

क्या फोन पर पासवर्ड बदला जा सकता है?

जी हां आप आसानी से अपने फोन पर पासवर्ड को बदल सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपके साथ मैंने शेर की है।

फोन पे का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

दोस्तों आप सभी हमारे आज के आर्टिकल को पढ़कर फोन पे के पासवर्ड को चेंज करना सीख सकते हैं।

Leave a Comment