How To Convert Facebook Profile To Page: क्या आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और आप सभी ने भी मन बना लिया है अपने Facebook Profile को Page में Convert करने का तो आज आप सभी एकदम सही जगह पर आए हैं, आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं आप सभी पोस्ट में आखिरी तक बने रहेंगे।
दोस्तों पहले के समय में जब हम लोग Facebook का इस्तेमाल करते थे तो हमें अलग से Facebook Page, Facebook Group जैसे सुविधा मिलती थी, मगर टाइम टू टाइम फेसबुक ने काफी सारे Updates निकले हैं अभी हम अपनी Profile को ही Page में बदल सकते हैं, और उसके हमें बहुत सारे फायदे मिलते हैं इसके बारे में भी मैं आप सभी को नीचे पोस्ट में बताऊंगा।
तो दोस्तों यदि आप भी अपने Facebook Profile को Page में Convert करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी मैं आपको Screenshot के माध्यम से इसी आर्टिकल में दूंगा, आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस जानने के लिए एक छोटी सी रिक्वेस्ट है हमारे इस आर्टिकल में आप सभी अंत तक बन रहे।
दोस्तों How To Convert Facebook Profile To Page इस टॉपिक पर आपको Google पर काफी आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे मगर वह सभी जानकारी पुरानी हो चुकी है, आज मैं आपको जो जानकारी दूंगा उसमें बिल्कुल जैसे फॉलो करके आप काफी ही आसानी से एक से 2 मिनट के अंदर अपने Facebook Profile को Page में Convert कर पाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
Facebook Profile को Page में बदलने के कुछ फायदे
ऐसे भी मेरे भाई लोग हैं जिनके मन में ऐसे सवाल आते हैं हम Facebook Profile को अगर Page में Convert करेंगे तो इसका हमें क्या फायदा मिलेगा तो अब मैं नीचे आपको कुछ नाम लिखित फायदे चलिए बता देता हूं।
- पहला फायदा आपकी Friend List में जो भी दोस्त हैं वह सभी Followers में Convert हो जाएंगे।
- ऐसा करने पर आपको दूसरा फायदा आपको अलग से एक Professional Dashboard मिलेगा जिससे आप अपने Facebook Account की Analytics को चेक कर सकते हैं।
- दोस्तों तीसरा फायदा आपको यह मिलता है अब आप सभी के Facebook Profile पर 5000 से भी ज्यादा लोग जुड़ सकते हैं।
- चलिए मैं आपको चौथ फायदा सबसे अच्छा बताता हूं अब आप सभी अपने Facebook Profile को Monotize करके घर बैठे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है इन चार फायदे के बारे में जानने की ही बात आप सभी निबंध बना लिया होगा, कि आप भी अपने Facebook Profile को Page में Connect करेंगे चलिए इसके बारे में नीचे जानते हैं।
How To Convert Facebook Profile To Page
दोस्तों अब मैं आप सभी को नीचे Screenshot के माध्यम से जानकारी देने वाला हूं How To Convert Facebook Profile To Page तो आप सभी अब नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को पढ़े Screenshot को ध्यान से देखें और उन्हें फॉलो करें।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर Facebook App को खोल लेना है।
अब दिए गए दोस्तों आप सभी अपनी Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
अब आपके यहां पर आपके About के नीचे Edit Profile भी मिलेगा साथ ही 3 Dot आप उसे पर क्लिक करें।
यहां पर आपको काफी ऑप्शन मिलेंगे सबसे आखरी में Turn On Professional Mode वाले ऑप्शन पर आप सभी को क्लिक करना होगा।
इतना करने पर दोस्तों आपके सामने आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप खुलकर आ जाएगा उसमें आप सभी Trun On के बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही दोस्तों आप सभी कितना कार्य कर लेते हैं तो आप सभी का Facebook Profile Page में Convert हो जाएगा, अब आप सभी कैसे मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते हैं साथी आप अपने फ्रेंड लिस्ट में 5000 से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं।
How To Convert Facebook Profile To Page Video
दोस्तों मैं ऊपर आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से अच्छे से बताया है How To Convert Facebook Profile To Page मगर अभी भी काफी सारे लोगों को समझ नहीं आया होगा, तो उनके लिए नीचे मैंने एक वीडियो ऐड किया है वह उसे देखकर भी सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: How To Lock Facebook Profile
आखिरी शब्द।
आज के आर्टिकल में हम लोगों ने सीखा है How To Convert Facebook Profile To Page और मुझे उम्मीद है आपने अभी तक तो अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट कर लिया होगा, यदि अभी भी आपको कोई प्रॉब्लम हो रही है तो कमेंट कीजिए मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करूंगा।
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों मेरे द्वारा दी गई आज के इस आर्टिकल के अंदर जानकारी How To Convert Facebook Profile To Page आप सभी को बेहद पसंद आई होगी यदि ऐसा है, तो आप ही से अपने दोस्त से रिश्तेदारों के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज कैसे बनाएं?
क्या फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट कर सकते हैं?
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।
Facebook