How To Recover Deleted Photo On Instagram: दोस्तों क्या आप सभी से भी गलती से आपके Instagram Account से आपकी कोई Photo Delete हो गई है और अब आप सभी उसे वापस लाना चाहते हैं, तो आप सभी को बता दूं आप सभी एकदम सही जगह पर आए हैं आज मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं।
दोस्तों जैसे कि आप सभी को मालूम होगा Instagram आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर हर एक लोग अपना Account बनाकर अपनी मनपसंद Photo, Video को अपलोड करते हैं और आप सभी का भी कोई अकाउंट है जहां पर आप सभी अपनी Photo, Video को अपलोड करते हैं।
फिर उन अपलोड की गई फोटो पर Like, Comments आते हैं उनसे हमें काफी खुशी मिलती है और काफी सारे लोग तो ऐसे भी हैं जो Instagram पर काफी पॉपुलर होकर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, और आप सभी भी इसीलिए Photo, Video को शेयर करते हैं ताकि वह वायरल हो और आप भी Instagram के माध्यम से पैसा कम पाए।
मगर समस्या यह हो गई है कि आपने गलती से अपना कोई Photo Instagram Account से Delete कर दिया है, तो अब मैं आपको बताने वाला हूं How To Recover Deleted Photo On Instagram तो आप सभी से मेरी इतनी ही विनती है आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े चलिए शुरू करते हैं।
How To Recover Deleted Photo On Instagram
दोस्तों यदि आप सभी भी जानना चाहते हैं कि How To Recover Deleted Photo On Instagram तो अब मैं आप सभी को नीचे Screen Shot के माध्यम से समझने वाला हूं, जिन्हें देखकर पढ़कर आप सभी काफी आसानी से Instagram पर Delete हुए Photo को वापस लाना सीख पाएंगे।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Instagram App को खोलकर उसे Account को Login करें जिसके Delete हुए Photo को आप वापस लाना चाहते हैं।
अब दिए गए Profile के आइकॉन पर आप सभी को क्लिक करें।
इसके बाद दोस्तों आप सभी ऊपर 3 लाइन में जाएं और Your Activity पर क्लिक करें।
दोस्तों अब आपके यहां पर सिंपली Recently Deleted वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपने जो भी Photo Delete किया होगा वह यहां पर मिलेगा आप उसे पर क्लिक करें।
अब इस Photo को Recover करने के लिए दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके Restore बटन पर क्लिक करें।
दोस्तों आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा उसमें आपको फिर से Restore के बटन पर क्लिक करना है।
Note: तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी Instagram से Delete हुए Photo को वापस ला सकते हैं, मगर आप सभी एक बात का जरूर ध्यान रखें इसमें आपको केवल पिछले 30 दिनों के डिलीट हुए फोटो वीडियो ही रिकवर करने को मिलेंगे 30 दिनों के बाद यहां से परमानेंटली सभी चीज डिलीट कर दी जाती है।
How To Recover Deleted Photo On Instagram Video
वैसे मैं आज ऊपर आपको बताया है How To Recover Deleted Photo On Instagram मगर अभी भी आपको कोई दिक्कत या समस्या आती है तो दिए गए नीचे वीडियो को देखकर आप और भी आसानी से सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram Par Dark Mode Kaise Kare 2024
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने मिलकर सीखा है How To Recover Deleted Photo On Instagram और मुझे उम्मीद है अभी तक तो आप सभी ने अपने डिलीट हुए फोटो को इंस्टाग्राम पर वापस रिकवर कर लिया होगा, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो आप कमेंट करके जरूर पूछें।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें मैंने आपको दिल से अच्छी तरह समझाया है How To Recover Deleted Photo On Instagram आप सभी को काफी पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
इंस्टाग्राम पर डिलीट हुए फोटो कैसे रिकवर करें?
क्या मैं इंस्टाग्राम से डिलीट हुए पोस्ट को वापस ला सकता हूं?
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।