How To Change Facebook Password 2024 | फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें

How To Change Facebook Password: क्या दोस्तों आप सभी भी अपने Facebook Account के Password को Change करना चाहते हैं यदि हां तो आप सभी आज एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं आज मैं आपको इसी के बारे में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए केवल बस आप सभी हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

दोस्तों फेसबुक का इस्तेमाल आज के समय में हर एक व्यक्ति करता है आप सभी भी Facebook का इस्तेमाल जरूर से करते होंगे, मगर Facebook को चलाने के लिए हमें सबसे पहले Facebook पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है और हम जब अपना कोई भी फेसबुक पर एक नया अकाउंट क्रिएट करते हैं। तो वहां पर हमें अपना Password भी बनाना पड़ता है।

मगर उसे समय हम जल्दबाजी के अंदर अपने Facebook Account का Password कुछ नॉर्मल सा बना लेते हैं जो कि बाद में हमें पता चलता है, अब काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपने उसे Password को Change करके एक नया Password बनाना चाहते हैं। या फिर आपका जो Facebook Account का Password है वह किसी और को पता चल गया है इसलिए आप अपने Password को Change करना चाहते हैं।

तो दोस्तों यदि आप भी Facebook के नए अपडेट के बाद अपने Facebook Account के Password को Change करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में मैं आपको एकदम नई प्रक्रिया के साथ सिखाऊंगा केवल आपसे मेरी इतनी सी विनती है आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ते रहे चलिए शुरू करते हैं।

How To Change Facebook Password

दोस्तों अब मैं आपको नीचे बताऊंगा कि आप अपने Facebook Account के Password को कैसे चेंज कर सकते हैं, सभी स्टेप्स आप सभी को Screenshot के माध्यम से बताए जाएंगे तो आप उन्हें ध्यान से देखकर काफी आसानी से सीख पाएंगे How To Change Facebook Password तो चलिए उन सभी स्टेप्स के बारे में जान लेते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook Account को ओपन करके अपने Account को आप सभी को Login कर लेना है।


उसके बाद दोस्तों दिए गए राइट साइड में 3 Line के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।


इसके बाद आपको यहां पर Settings का एक ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप सभी क्लिक करें।


अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको Account Centre के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।


दोस्तों अब आप सभी को यहां पर थर्ड नंबर पर Password And Security का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।


अब दिए गए Change Password के ऑप्शन को आप सभी क्लिक करें।


दोस्तों अब आप सभी को यहां पर सबसे पहले Current Password में अपने Account का Password डाल देना है।


उसके बाद नीचे दिए गए New Password और Re Type New Password में अपना नया पासवर्ड आप डालेंगे, और Change Password के बटन पर नीचे क्लिक करेंगे।

जैसे ही दोस्तों आप सभी ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कर लेते हैं तो आपके Facebook Account का Password सक्सेसफुली चेंज हो जाएगा। और इस मेथड में आप सभी को अपना Old Password याद भी होना चाहिए तभी जाकर आप अपने Facebook Account के Password को Change कर पाएंगे इस बात का आप सभी जरूर ध्यान रखें।

How To Change Facebook Password Video

दोस्तों वैसे तो मैं आपके ऊपर बात ही दिया है How To Change Facebook Password मगर अभी भी काफी सारे लोगों को समझ में नहीं आया होगा, तो उन्हें सब लोगों के लिए एक नीचे वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसकी सहायता से वह Facebook Account के Password को Change करना सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: How To Delete Facebook Account

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है How To Change Facebook Password और मुझे उम्मीद है बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अभी तक तो अपने अपने Facebook Account के Password को Change भी कर लिया होगा, यदि अभी भी कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें मैंने आपको अच्छे से सिखाया है How To Change Facebook Password आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि आया हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है?

दोस्तों यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को भूल गए हैं, तो आप उसे फॉरगेट करके अपना एक नया पासवर्ड बना सकते हैं।

फेसबुक का पासवर्ड भूल गया कैसे ढूंढे?

दोस्तों आपने कभी भी यदि अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को गूगल अकाउंट पर सेव कर लिया था तो आप सभी जाकर गूगल पासवर्ड मैनेजर के अंदर जाकर अपने पासवर्ड को देख कर पता कर सकते हैं।

फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

दोस्तों आप सभी हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप काफी आसानी से फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना सीख जाएंगे।

Leave a Comment