नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और न्यू आर्टिकल में आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी अपने Mobile से Delete हुए किसी भी Video को वापस अपने मोबाइल फोन के अंदर कैसे ला सकते हैं जानने के लिए केवल आप सभी हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यान से आखरी तक पढ़े।
दोस्तों कभी-कभी हम गलती से अपने Mobile से अपनी पर्सनल Video को Delete कर देते हैं और बाद में हमको पछताना पड़ता है और हमें उन्हें Recover करना भी नहीं आता है तो आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है जो अपने Mobile से Delete हुए Video को अपने मोबाइल फोन के अंदर दोबारा से वापस लाना चाहते हैं।
मोबाइल से Delete हुए Video को Recover करने में कोई भी रॉकेट साइंस नहीं है आप काफी आसानी से उन्हें अपने Mobile के अंदर Recover कर सकते हैं बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए जो कि आज के इस आर्टिकल के अंदर आपके साथ शेयर किया है।
यदि आप सभी आज के आर्टिकल को ध्यान से पढ़ेंगे और बताएंगे सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप काफी आसानी से सीख जाएंगे की मोबाइल से डिलीट हुए वीडियो को वापस कैसे लाएं और यह तरीका 2023 का एकदम लेटेस्ट तरीका आप सभी के साथ में शेयर करने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
How To Recover Deleted Video In Android Mobile
दोस्तों अब मैं आप सभी को नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं की कैसे आप सभी अपने Mobile से Delete हुए Video को Recover कर सकते हैं एक छोटा बच्चा भी इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके काफी आसानी से Mobile की Gallery से Delete हुए Video को वापस ला सकता है तो आप तो फिर भी समझदार हैं चलिए जानते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Google Play Store को ओपन कर लेना है।
- अब सर्च बर के अंदर आप सभी को Delete Video Recover लिखकर सर्च करना है।
- उसके बाद सबसे पहले वाली App Video Recovery उसे अपने मोबाइल में Install कर लेना है।
- इसके बाद आप सभी App को अपने मोबाइल में ओपन करेंगे सभी Permission को ध्यान से Allow करेंगे।
- उसके बाद दिए गए नीचे Recover के ऑप्शन पर आप सभी को क्लिक करना है।
- अब पहले ही नंबर पर Recover Deleted Videos के ऑप्शन पर आप सभी को क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही दोस्तों स्कैनिंग खत्म होगी आप सभी को Show Files के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब आप जिस भी Video को Recover करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके नीचे Restore के बटन पर क्लिक करना है।
इतना काम करते ही दोस्तों आप सभी के Mobile से जो Video Delete हुआ था और अपने इस App के अंदर जाकर Recover किया था वह आपके Mobile की Gallery में फिर से वापस आ जाएगा यह App बिल्कुल Free है Google Play Store पर मौजूद है तो आप सभी इस पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं।
How To Recover Deleted Video In Android Mobile
इसे भी पढ़ें: How To Create Google Pay Account
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने Mobile से Delete हुए Video को वापस कैसे ला सकते हैं जो की 2023 का एकदम नया तरीका है जिससे हर एक व्यक्ति Delete हुए Video को Recover कर पाएगा उम्मीद करता हूं आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है दोस्तों के पास शेयर जरूर करें धन्यवाद।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।