Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare: क्या दोस्तों आप सभी मैं अपने Instagram को Facebook से कनेक्ट कर लिया है अब आप सभी इस अनलिंक करना चाहते हैं तो आप सभी आज एकदम सही पोस्ट पर आए हैं आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूं।
दोस्तों वैसे तो Instagram को Facebook से लिंक करने के काफी फायदे हैं मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने गलती से अपने Instagram को Facebook से कनेक्ट कर लिया है, अब वह उसे अनलिंक करना चाहते हैं सही प्रक्रिया ना मालूम होने के कारण वह इधर-उधर भटक रहे हैं और अनलिंक नहीं कर पा रहे हैं।
तो इसी बात का सॉल्यूशन आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को दूंगा Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare और दोस्तों यह काफी ज्यादा आसान कार्य है आप एक से 2 मिनट के अंदर ही अपने Instagram को Facebook से Unlink करना सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare
दोस्तों यदि आप भी अपने Instagram को Facebook से Unlink करना चाहते हैं तो इसके लिए केवल आपको बस अब मैं जो स्टेप्स बताऊंगा नीचे Screenshot के माध्यम से उन्हें ध्यान से पढ़ कर देख कर अपने मोबाइल में फॉलो करना है और आप सभी Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare यह अच्छे से सीख जाएंगे चलिए जानते हैं।
सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को आप सभी को ओपन करके अपने Account को Login करना है।
दिए गए राइट साइड में अपनी Profile के बटन पर क्लिक करना है।
अब ऊपर दिए गए Menu पर जाएं और Settings and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
दोस्तों अब आपको पहले नंबर पर Account Centre का ऑप्शन मिलेगा आप उसमें चले जाएं।
यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे आपके Account के ऑप्शन में चले जाना है।
अब आपके यहां Facebook Account देखने को मिलेगा साथ ही एक Remove का बटन उसे पर आप क्लिक करें।
दोस्तों अब आप सभी एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आप सभी को Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
दोस्तों अब आप सभी को यहां पर सिंपली Continue वाले बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इतना कार्य अच्छे से करेंगे आपका Instagram Facebook से Unlink हो जाएगा।
तो दोस्तों यह था तरीका जिसे फॉलो करके Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare यह सीख सकते हैं उम्मीद है आपको अब अच्छे से जानकारी प्राप्त हो गई होगी यदि कोई दिक्कत है तो कमेंट करके जरूर पूछे।
Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare Video
इस आर्टिकल में दोस्तों वैसे मैंने आपको अच्छे से बता दिया है Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare मगर अभी भी काफी लोग ऐसे होंगे जिन्हें स्क्रीनशॉट के माध्यम से भी समझ नहीं आया होगा, तो उनके लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं वह लोग वीडियो देखकर सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: How To Delete Instagram Account
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोगों ने अच्छे से सीखा है Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare और मुझे उम्मीद है आप सभी ने अभी तक तो अपने अकाउंट को अनलिंक कर भी लिया होगा, यदि आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप कमेंट करके जरूर पूछे मैं आपकी हेल्प जल्द से जल्द करने की कोशिश करूंगा।
उम्मीद है दोस्तों मेरा यह आर्टिकल जिसमें मैंने आपको जानकारी दी है Instagram Ko Facebook Se Kaise Unlink Kare आप सभी को अच्छा लगा होगा, यदि ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से हटने से क्या होगा?
इंस्टाग्राम फेसबुक से कनेक्ट है कैसे हटाए?
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।