How To Delete Facebook Account: दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी खोज रहे हैं कि Facebook Account Delete Kaise Kare तो आज आप सभी एकदम सही जगह पर आ गए हैं, आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं तो कृपया आप हमारे आर्टिकल में आखिरी तक बन रहे।
दोस्तों Facebook प्लेटफॉर्म आज के समय में काफी ज्यादा इस्तेमाल करने वाला प्लेटफार्म है हर एक व्यक्ति Facebook पर अपना Account बना कर रखा है, और हर कोई Facebook का इस्तेमाल कर रहा है ऐसे में कभी-कभी कोई व्यक्ति 2,3 Account अपने Facebook पर बना लेता है।
फिर बाद में उसे अपने किसी भी एक Facebook Account को किसी भी कारण से Delete करना पड़ता है मगर उसे तरीका नहीं पता How To Delete Facebook Account तो यह आर्टिकल उन सभी के काफी कम आने वाला है, क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आप सभी को सब कुछ एकदम नई प्रक्रिया के साथ सीखने वाला हूं।
दोस्तों Facebook अपने प्लेटफार्म पर टाइम टू टाइम कुछ ना कुछ अपडेट लेकर आता रहता है जिससे कि काफी सारे ऑप्शन आगे पीछे हो जाते हैं, यदि आपको पुराना तरीका पता था Facebook Account Delete करने का और अब नए तरीके में अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो घबरा मत बस इस आर्टिकल को ध्यान से आखरी तक पढ़े।
How To Delete Facebook Account
दोस्तों फेसबुक में 2023 के अंदर अपने प्लेटफार्म पर काफी सारे अपडेट किए हैं और न्यू अपडेट के साथ मैं आपको आज बताऊंगा How To Delete Facebook Account तो आप सभी को ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, नीचे Screenshot के माध्यम से आप अपने Facebook Account को Delete करना सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook App ओपन करना है और अपने Account को Login कर लेना है।
अब दिए गए राइट साइड में दोस्तों आप सभी को 3 Line के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब दिए गए ऊपर Settings के आइकॉन पर दोस्तों आप सभी सिंपली क्लिक करें।
अब दोस्तों आप सभी एक नई पेज पर पहुंचेंगे आपके यहां पर Account Centre पर क्लिक करना है।
जैसे ही Account Centre पर क्लिक करेंगे आपके यहां पर अब Personal Details ढूंढ कर उसे पर क्लिक करना है।
Personal Details पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर सिंपली Account Ownership And Control के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप सभी Deactivation or Deletion का ऑप्शन नजर आएगा आप उसे पर क्लिक करें।
अब आप सभी को दोस्तों यहां पर नीचे Delete Account के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Continue करना है।
इसके बाद दोस्तों आप सभी यहां पर एक रीजन सेलेक्ट करें और सिंपली Continue करें।
इसके बाद आप सभी को यहां पर अपने Facebook ID का Password डालकर Continue बटन पर क्लिक करना है।
अब दिए गए नीचे की तरफ Delete Account के ऑप्शन पर आप सभी क्लिक करें।
Note: इतना काम करते ही दोस्तों आपकी Request Facebook के पास चली जाएगी और आपके Facebook Account को Delete कर दिया जाएगा। बस आप सभी को केवल अब आने वाले 30 दिनों तक अपने Facebook ID को कहीं पर भी Login करके नहीं देखना है वरना आपके जो Request है वह यहां पर Cancel कर दी जाएगी और आपका Facebook ID फिर से Active हो जाएगा।
How To Delete Facebook Account Video
यदि दोस्तों आप सभी को हमारे द्वारा बताए गए ऊपर स्टेप्स में से कुछ समझ ना आया हो जिसमें हमने आपको बताया है How To Delete Facebook Account तो आप सभी नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं जिससे आप सभी और भी आसानी से Facebook Account Delete करना सीख जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: How To Convert Facebook Profile To Page
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सभी ने मिलकर सीखा है How To Delete Facebook Account और मुझे उम्मीद है अभी तक तो अपने अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर भी लिया होगा, यदि आपको कुछ समझ ना आया हो अकाउंट डिलीट करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।
आशा करता हूं दोस्तों आज का पोस्ट How To Delete Facebook Account आप सभी को बेहद अच्छा लगा होगा यदि ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में कितना समय लगता है?
डिलीट फेसबुक अकाउंट को वापस कैसे ओपन करें?
फेसबुक डीएक्टिवेट करने से क्या होता है?
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।