Facebook Me Name Change Kaise Kare 2023 – (सबसे आसान तरीका)

Facebook Me Name Change Kaise Kare: क्या आप सभी भी अपने Facebook Account पर अपने Name को Change करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, आज के इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी तो आप सभी हमारे आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ सकते हैं।

दोस्तों कभी-कभी हम जल्दबाजी में अपना एक Facebook Account क्रिएट कर लेते हैं और उसे समय वहां पर हम कोई भी नाम डाल देते हैं, मगर बाद में हम उसे Facebook Account को रोजाना उसे करते हैं तो हमें वह नाम अच्छा नहीं लगता हम उसे चेंज करना चाहते हैं।

मगर हमें तरीका नहीं पता होता कि Facebook Me Name Change Kaise Kare और हम ऑनलाइन इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी ढूंढना चालू करते हैं, मगर आपने और भी आर्टिकल पड़े होंगे उनमें आप सभी को पुरानी जानकारी मिली होगी आज मैं आपको एकदम नहीं जानकारी देने वाला हूं।

यदि आप सभी भी अपने Facebook Account का Name Change करना चाहते हैं तो मेरी आपसे सिर्फ इतने से विनती है कि आप सभी हमारे इस पोस्ट को ध्यान से और अच्छे से आखरी तक पढ़े, ताकि आप भी अपने Facebook Name को Change कर पाए चलिए शुरू करते हैं।

Facebook Me Name Change Kaise Kare

दोस्तों यदि आप सभी भी Facebook Me Name Change Kaise Kare इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो नीचे मैंने Screenshot के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी दी है, आप चाहे Mobile या Computer में से किसी भी चीज का इस्तेमाल करके अपने Facebook के Name को Change कर सकते हैं दोनों का तरीका एकदम सेम टू सेम है चलिए जानते हैं।

  • सबसे पहले अपने Mobile या Computer के अंदर आप सभी अपने Facebook Account को Login करें।
  • उसके बाद दिए गए थ्री लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सभी को Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दिए गए Account Centre के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी दी गई आपकी Profile के सामने क्लिक करें।
  • अब आपके यहां चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे आप सभी Name को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप सभी को यहां अपना नया नाम डालकर Review Change पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप सभी को यहां पर 2 Name देखने को मिलेंगे आप अपने Name को सेलेक्ट करें नीचे Password डालें और उसके बाद Change पर क्लिक करें।
  • इतना काम करते ही आपका जो Name है Change हो जाएगा, दोबारा से Name को Change करने के लिए आप सभी को 60 दिनों तक का इंतजार करना पड़ेगा।

Facebook Me Name Change Kaise Kare Video

दोस्तों वैसे तो मैंने ऊपर आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया ही है Facebook Me Name Change Kaise Kare मगर आपको अभी भी समझ ना आया हो तो आप नीचे दी गई वीडियो को भी देख सकते हैं जिससे आपकी और भी ज्यादा सहायता हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: How To Convert Facebook Profile To Page

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल से हम लोगों ने मिलकर सीखा है Facebook Me Name Change Kaise Kare और मुझे पूरी उम्मीद है अभी तक आपने अपने नाम को चेंज कर लिया होगा, यदि आपको नाम चेंज करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप सभी नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

उम्मीद है आज का हमारा यह पोस्ट Facebook Me Name Change Kaise Kare आप सभी को बेहद अच्छा लगा होगा, यदि अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों वेरी सुधारो के पास सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

जिओ फोन में फेसबुक पर नाम कैसे बदलें?

दोस्तों जियो फोन में भी आप सभी इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने फेसबुक पर नाम चेंज कर सकते हैं उसके लिए अलग से कोई आपको स्टेप्स फॉलो करना नहीं पड़ेगा।

फेसबुक पर अपना नाम कितनी बार बदल सकता हूं?

दोस्तों वैसे तो Facebook ने ऐसा कोई भी कंडीशन नहीं रखा हुआ है कि आप अपने Facebook Account का Name Change नहीं कर सकते हैं, आप जितनी बार चाहे उतना बार अपना Facebook के Name को Change कर सकते हैं, एक बार Namr Change करने की बात मगर आप सभी को 60 दिनों तक का इंतजार करना पड़ेगा दोबारा से Name Change करने के इस बात का जरूर ध्यान रखें।

फेसबुक में नाम चेंज करने के कितने दिन बाद दोबारा नाम बदल सकते हैं?

दोस्तों Facebook Account पर अपना एक बार Name Change करने के बाद आप सभी को 60 दिनों के बाद ही Name Change करने की परमिशन मिलती है।

4 thoughts on “Facebook Me Name Change Kaise Kare 2023 – (सबसे आसान तरीका)”

Leave a Comment