How To Delete Google Search History 2023 | गूगल की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और नई पोस्ट में आज मैं आपके साथ ऐसी जानकारी शेयर करने वाला हूं जिसके माध्यम से आप अपने Google की Search History को Delete कर पाएंगे जानने के लिए केवल आप सभी हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक आखरी तक पढ़े।

दोस्तों आज के समय में Google नंबर वन सर्चिंग प्लेटफार्म है जहां पर हर एक व्यक्ति अपनी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेने के लिए कुछ ना कुछ Search करता रहता है और आप सभी भी अपनी किसी न किसी प्रॉब्लम का हल ढूंढने के लिए Google पर कुछ ना कुछ सर्च करने के लिए जरूर गए होंगे।

जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो वहां पर एक History Create हो जाती है जिससे कि पता लगता रहता है कि आप सभी ने Google पर किस टाइम पर क्या चीज Search की थी अब काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपनी Google की Search History को Delete करना नहीं जानते हैं मगर उन्हें यह भी जानना है कि कैसे Delete किया जाता है।

तो आज का हमारा आर्टिकल यह उन सभी भाई लोगों के लिए है जो अपने Google की Search History को Delete करना चाहते हैं तो मैं आप सभी को बता दूं आज के आर्टिकल में 2024 का एकदम लेटेस्ट प्रक्रिया आप सभी के साथ शेयर करूंगा, जिसे फॉलो करके आप काफी आसानी से अपने Google की Search History को Delete कर पाएंगे चलिए शुरू करते हैं।

How To Delete Google Search History

दोस्तों यदि आप अपने Google की Search History को Delete करना चाहते हैं तो मेरा आपसे एक ही निवेदन है कि आप सभी अब मैं जो नीचे स्टेप्स बताऊंगा उन्हें ध्यान पूर्वक अपने मोबाइल फोन के अंदर फॉलो करें ताकि आप भी पहले ही बारी में अपने Google की सर्च Search History Delete कर पाए।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर Google Chrome App को ओपन करना है।


इसके बाद आप सभी को यहां पर Google Manage Account लिखकर सर्च करना है।


इसके बाद आप सभी को पहले नंबर वाली Website को ही अपने मोबाइल में ओपन करना है।


अब दिए गए Search बटन पर क्लिक करके आपको सर्च Search Settings लिखकर सर्च करना है।


अब आपको पहले ही नंबर पर सर्च History का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।


दोस्तों अब दिए गए Delete बटन पर जाएं और यहां पर Delete All Time को सेलेक्ट करें।


इसके बाद आप यहां Next बटन पर क्लिक करें।


अब दिए गए नीचे Delete बटन पर क्लिक करें और आपकी Search History Delete हो जाएगी।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने Google की Search History को Delete कर सकते हैं और यह एकदम नया प्रक्रिया मैंने आप सभी के साथ शेयर किया है, पहले हम Google Chrome App के माध्यम से ही Settings में जाकर Search History को Delete कर पाते थे. मगर न्यू अपडेट के बाद आपको इस पूरे प्रक्रिया को फॉलो करना होगा उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा।

How To Delete Google Search History Video

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको वैसे तो सब कुछ सिखा दिया है How To Delete Google Search History मगर अभी भी काफी सारे लोगों के मन में कुछ कंफ्यूजन बच्चा होगा, तो उन्हीं की सहायता के लिए मैं नीचे एक अच्छा सा वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर वह और भी आसानी से गूगल की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: How To Set Ringtone In WhatsApp Call

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में मैंने आपको सिखाया है How To Delete Google Search History और मुझे उम्मीद है आप सभी को समझ में आ गया होगा, यदि अभी भी कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल How To Delete Google Search History आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि ऐसा है तो आप इस हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों वह रिश्तेदारों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

Leave a Comment