नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और न्यू आर्टिकल में आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी अपने Mobile से Delete हुए Photo को वापस कैसे ला सकते हैं यदि आप से भी गलती से कोई Photo Delete हो गया तो आप सभी उसे काफी आसानी से Recover कर पाएंगे।
दोस्तों कभी-कभी हमसे अपने Mobile से कोई Photo गलती से Delete हो जाता है और बाद में हम उसे Recover करने की पूरी कोशिश करते हैं मगर Recover नहीं कर पाते हैं तो आज के पोस्ट में मैं आपको ऐसी चीज का सॉल्यूशन दूंगा कि आप कैसे ऑन Delete हुए Photo को वापस ला सकते हैं।
दोस्तों Mobile से Delete हुए Photo को वापस लाना काफी ज्यादा आसान काम है जो कि इस पोस्ट में मैं आपके साथ शेयर किया है यदि आपने उसे सही ढंग से इस्तेमाल किया तो आप भी काफी आसानी से अपनी Delete हुए Photo को दोबारा अपने मोबाइल फोन में Recover कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
How To Recover Deleted Photos In Android Mobile
दोस्तों यदि आप सभी अपने Mobile से Delete हुए Photo को वापस लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है अब मैं आपको नीचे कुछ स्टेप बताऊंगा आप सभी उन्हें फॉलो करें और आप भी अपने Mobile से Delete हुए Photo को वापस ला पाएंगे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Google Play Store को ओपन करें।
- अब सच बार में Photo Recovery App लिखकर आप सभी को सर्च करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां से सिंपली अपने मोबाइल फोन के अंदर Diskdigger नाम की App को Install करना है।
- अब आपसे कोई App को अपने मोबाइल फोन में ओपन करके सभी Permission को ध्यानपूर्वक Allow करें।
- अब आप सभी सिंपली Search Photo Basics Scan पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब यहां पर सिंपली सर्चिंग चालू हो जाएगी आपके मोबाइल जीतने की Photo Delete हुए हैं यहां पर आने लग जाएंगे।
- अब यहां पर आप सभी को जिस भी Photo को Recover करना है उसे आप सभी को यहां पर एक-एक करके सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद दोस्तों आप सभी नीचे वाले ऑप्शन Recover के बटन पर क्लिक करेंगे।
- इतना करने पर आप सभी को यहां पर अपने File Manager को सेलेक्ट करना है और कोई भी एक Folder को सेलेक्ट करें।
- इतना करते ही आपके वह Photo आपके मोबाइल फोन की Gallery में दोबारा से Recover हो जाएंगे।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी Google Play Store से Diskdigger नाम की App को Install करके अपने Mobile से Delete हुए सभी Photo को काफी आसानी से Recover कर सकते हैं एकदम Free App है Google Play Store मौजूद है तो आप इस पर भरोसा भी कर सकते हैं।
How To Recover Deleted Photos In Android Mobile
इसे भी पढ़ें: How To Recover Deleted Video In Android Mobile
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने Mobile से Delete हुए Photo को वापस कैसे ला सकते हैं और मोहम्मद करता हूं आप सभी को आज के इस आर्टिकल में बताइए जानकारी काफी पसंद आई होगी यदि ऐसा है तो आप सभी से अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें धन्यवाद।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।