नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और आर्टिकल के अंदर आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं यदि आप सभी Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी अपने Instagram Account को Private कैसे कर सकते हैं जानने के लिए बस आप सभी हमारे आज के आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
दोस्तों Instagram आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है हर एक व्यक्ति Instagram का उसे करता है और आप सभी भी Instagram का इस्तेमाल जरूर से करते होंगे, और आपके फैमिली मेंबर भी Instagram चलाते हैं और आप सभी नहीं चाहते हैं कि आपका Instagram का कोई और व्यक्ति Photo और Video देखें।
तो ऐसे में दोस्तों आप सभी अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं Instagram में सभी यूजर को Account को Private करने का फीचर दिया है जिससे कि उनके फ्रेंड लिस्ट में ही जो व्यक्ति हैं वहीं उनके इंस्टाग्राम के सभी Photo, Video को देख सकते हैं।
यदि आप सभी एक लड़की है तो आप सभी का जरूर से अपने Instagram Account को Private कर लेना चाहिए, ताकि आपका Photo और Video का मिसयूज ना हो सके Instagram Account को Private करने में कोई रॉकेट साइंस नहीं है आसान भाषा में आज के इस आर्टिकल के अंदर आपके साथ शेयर करने वाला हूं कैसे आप Instagram Account को Private कर सकते हैं।
Instagram Account Private Kaise Kare
दोस्तों यदि आप सभी भी अपने Instagram Account को Private करना चाहते हैं तो यह बहुत ही सरल काम है इसके लिए बस आप सभी को हमारे द्वारा बताए गए नीचे सभी स्टेप्स को अपने मोबाइल फोन के अंदर ध्यान पूरा फॉलो करना है और आप सभी भी अपने Instagram Account को Private करना सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर आप सभी को Instagram App को ओपन करना है।
- उसके बाद दोस्तों आप सभी को अपनी Profile के ऑप्शन पर चले जाना है।
- अब आप सभी दोस्तों पर दिए गए थ्री लाइन पर क्लिक करके Settings and Privacy में चले जाएंगे।
- दोस्तों अब आप सभी को थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ चले जाना है आप सभी को Account Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप सभी को यहां पर Account Private का ऑप्शन Off मिलेगा आप सभी से यहां से On करें।
- इतना करते ही आपका Instagram Account Private हो जाएगा।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं अब आप सभी के Instagram Account की Photo, Video कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं देख पाएगा जिसने आपको फॉलो किया है और आपने उसको फॉलो बैक किया है वही व्यक्ति आपके Instagram के हर एक पोस्ट को देख सकता है।
Instagram Account Private Kaise Kare
इसे भी पढ़ें: How To Recover Deleted Photos In Android Mobile
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज किस आर्टिकल के अंदर मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने Instagram Account को Private कैसे कर सकते हैं जो कि एकदम आसान काम है, उम्मीद करता हूं आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा और आपने कुछ नया सीखा होगा ऐसी और जानकारी के लिए आप सभी हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें जल्दी मिलता हूं एक और न्यू आर्टिकल के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।
Uska phone ka sara detail