Telegram Account Delete Kaise Kare: क्या आप सभी भी दोस्तों गूगल पर इसके बारे में इनफार्मेशन खोज रहे थे, तो आज आप सभी एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं आज मैं आप सभी को इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं तो आप सभी पोस्ट में आखिरी तक बन रहे।
दोस्तों Telegram भी WhatsApp के जैसे ही एक चैटिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप सभी अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं कॉल, वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं, और Telegram भी आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है जिससे काफी सारे लोग आज के समय में इस्तेमाल कर रहे हैं।
मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने गलती से अपना Telegram Account बना लिया है उन्हें टेलीग्राम इस्तेमाल करने में कोई भी इंटरेस्ट नहीं है, और वह अब अपने Telegram Account को Delete करना चाहते हैं मगर सही जानकारी न होने के कारण वह Telegram Account Delete नहीं कर पा रहे हैं।
तो मैं आप सभी को बता दूं आज का Telegram Account Delete Kaise Kare के बारे में है जिसमें मैं आप सभी को एकदम नई प्रक्रिया के साथ स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप सभी काफी आसानी से Telegram Account Delete करना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Telegram Account Delete Kaise Kare
दोस्तों यदि आप सभी भी Telegram Account Delete Kaise Kare इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन चाहते हैं, तो अब मैं नीचे आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं जिन्हें आप सभी रीड करके यदि सही से फॉलो करेंगे तो आप सभी भी Telegram Account Delete कर पाएंगे।
- दोस्तों Telegram Account Delete करने के लिए आपको सबसे पहले Telegram Webportal पर जाना होगा जहां से आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
- दोस्तों वैसे आप सभी चाहे Telegram Account Delete इस https://my.telegram.org/auth लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी कर सकते हैं।
- ऊपर दिए गए लिंक को दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल फोन में किसी भी ब्राउज़र में खोल सकते हैं या आप अपने लैपटॉप या पीसी में डायरेक्ट क्लिक करके भी जा सकते हैं।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Telegram Webportal पर पहुंच जाते हैं तो वहां पर आपको उसे Telegram Account के Mobile Number को डालना है जिससे आप डिलीट करना चाहते हैं।
- जैसे ही दोस्तों आप यहां पर अपना Mobile Number डालेंगे उसके बाद आप सभी को नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके Telegram App में एक OTP आएगा जिससे आपको यहां डालकर साइन इन कर लेना है।
- जैसे ही आप यहां पर सक्सेसफुली साइन इन कर लेंगे तो आपके सामने तीन विकल्प आएंगे आप सभी को यहां पर Delete Account के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद आप सभी से Telegram Account Delete करने का एक रीजन पूछा जाएगा आप अपना कोई भी एक रीजन बता कर Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपसे दोबारा से Are You Sure पूछा जाएगा आपको सिंपली Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही दोस्तों आप इतना कार्य कर लेंगे तो आपका Telegram Account सक्सेसफुली Delete हो जाएगा।
Telegram Account Delete Kaise Kare Video
वैसे तो ऊपर मैंने आपको बताया है Telegram Account Delete Kaise Kare मगर अभी भी काफी सारे लोगों को कंफ्यूजन हो रही होगी तो उनकी सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर वह और भी आसानी से सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare
आखिरी शब्द।
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है Telegram Account Delete Kaise Kare और मुझे पूरी उम्मीद है अभी तक आपने टेलीग्राम अकाउंट डिलीट भी कर लिया होगा, यदि कोई समस्या दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें मैंने आपको बताया है Telegram Account Delete Kaise Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि आया है तो इस सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
टेलीग्राम पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करें?
क्या टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से सारे चैट डिलीट हो जाते हैं?
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।