How To Download Instagram Story: क्या दोस्तों आप अपने यहां किसी दूसरे की Instagram Story अपने मोबाइल फोन की Gallery में Download करना चाहते हैं, तो आप सभी आज एकदम सही जगह पर आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूं तो आप हमारी पोस्ट को आखिरी तक पढ़े।
दोस्तों जैसे कि आपको पता है Instagram आज के समय में काफी ज्यादा उसे करने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट होकर उनसे बात कर सकते हैं उनकी Photo, Video लाइक कर सकते हैं, साथी आपको Instagram पर Story लगाने का भी ऑप्शन मिलता है और आपके दोस्त भी अपने Profile पर Story जरूर से लगते होंगे।
और ऐसे में आप सभी को किसी का भी Story पसंद आ जाता है और आप उसे अपने मोबाइल की Gallery में Download करना चाहते हैं मगर आपको करना नहीं आता तो आज का आर्टिकल आप ध्यान से पड़े इसी के बारे में मैं आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं।
Instagram पर हमें ऐसा कोई भी पिक्चर नहीं मिलता है जिससे हम Instagram Story Download कर सकते हैं, मगर इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप सभी Instagram की Story Download कर सकते हैं उन्हें में से मैं आपको एक गूगल के माध्यम से Instagram Story Download करने का तरीका बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
How To Download Instagram Story
दोस्तों यदि आप Instagram से अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार की Story अपने मोबाइल की Gallery में Download करना चाहते हैं, तो अब मैं आपको नीचे Screenshot के माध्यम से समझने वाला हूं जिन्हें देखकर आप ध्यान से फॉलो करेंगे तो आपका भी आसानी से Instagram Story Download करना सीख जाएंगे।
दोस्तों आप सभी को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Instagram App को ओपन कर लेना है।
अब आप सभी जी Story को Download करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करके आप उसे प्ले करें।
अब आप सभी दिए गए नीचे की तरफ राइट साइड में Send के बटन पर क्लिक करें।
दोस्तों अब आपके यहां काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको यहां से Copy Link के बटन पर क्लिक करके उसका Link Copy कर लेना है।
इतना करने के बाद आप सभी अपने मोबाइल फोन में Google को ओपन करें।
अब दिए गए सर्च बार में Instagram Story Saver लिखकर आप सभी को सर्च कर लेना है।
अब पहले नंबर वाली Website को आप सभी को अपने मोबाइल फोन के अंदर खोल लेना है।
दोस्तों अब आपके सामने Website ओपन हो जाएगा अब आप जो Link Copy करके लाए हैं उसे यहां डालकर Download Button पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे आप सभी को I Am Not Robot के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों इतना काम करने के बाद आपको थोड़ा वेट करना है नीचे आपको Save Photo का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इतना कार्य करेंगे तो Store Download होना शुरू हो जाएगी कुछ ही समय में आपके मोबाइल Gallery में आप उसे देख सकते हैं।
तो दोस्तों यह था सिंपल सा प्रक्रिया जिसे फॉलो करके आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार या खुद की Instagram Story को Google के माध्यम से Download कर सकते हैं, जो की बिल्कुल फ्री मेथड है और इसमें आप सभी को Story के साथ Music भी देखने को मिलेगा उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा।
How To Download Instagram Story Video
वैसे तो दोस्तों मैं आपके ऊपर स्क्रीनशॉट के माध्यम से अच्छे से बताया है How To Download Instagram Story मगर अभी भी काफी सारे लोगों को कंफ्यूजन हो रहा होगा, तो उन्हीं की सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर आप और भी आसानी से Instagram Story Download करना सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram Account Private Kaise Kare
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को सिखाया है How To Download Instagram Story और मुझे उम्मीद है अभी तक आपने इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड कर भी लिया होगा, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत कन्फ्यूजन समस्या हो रही है तो दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें ताकि मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की कोशिश कर सकूं।
आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल How To Download Instagram Story आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि ऐसा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
इंस्टाग्राम स्टोरी कहां से डाउनलोड करें?
क्या मैं इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड कर सकता हूं?
क्या इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड की जा सकती है?
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।