How To Change Instagram Username 2023 | इंस्टाग्राम का यूजर नेम चेंज कैसे करें

How To Change Instagram Username: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और न्यू आर्टिकल में आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी अपने Instagram का Username कैसे चेंज कर सकते हैं जानने के लिए केवल आप सभी हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहें।

जैसे कि दोस्तों आप सभी को मालूम है आज के समय में Instagram काफी ज्यादा Use करने वाला प्लेटफार्म है, जहां पर हर एक व्यक्ति अपना अकाउंट बनाता है Photo, Video शेयर करता है दूसरों के Photo, Video लाइक करता है और आप सभी भी जरूर से Instagram का इस्तेमाल करते होंगे।

मगर जो भी नया यूजर Instagram पर आता है तो वह अपना एक अकाउंट क्रिएट करता है उसी के बाद वह Instagram का इस्तेमाल कर पता है, मगर जल्दबाजी के चक्कर में वह कोई भी अटपटा सा Username रख लेता है जो कि उसे बाद में उसके बारे में पता लगता है तो उसे Change करने का मन बना लेता है।

मगर उसे जानकारी न होने के कारण वह अपने Instagram के Username को Change नहीं कर पता है तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है, जो अपने Instagram Username को Change करना नहीं जानते आज के आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी मैं आप सभी के साथ शेयर करने वाला हूं।

यदि आप भी अपने Instagram के Username को दोस्तों Change करना चाहते हैं तो मेरा आपसे निवेदन है आप सभी हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि हमने नई प्रक्रिया के साथ आप सभी को सब कुछ नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है चलिए शुरू करते हैं।

How To Change Instagram Username

दोस्तों यदि आप अपने Instagram Username को Change करना चाहते हैं तो अब मैं आपको जो नीचे Screenshot के माध्यम से स्टेप्स बताने वाला हूं केवल आपको उन्हें अपने मोबाइल में फॉलो करना है उसके बाद आप सभी अपने Instagram के Username को Change करना सीख जाएंगे।

सबसे पहले दोस्तों आप सभी को अपने मोबाइल फोन के अंदर Instagram App को खोलकर अपने Account को Login कर लेना है।


उसके बाद आप सभी को राइट साइड में नीचे की तरफ Profile का एक आइकन देखने को मिलता है आप उसे पर क्लिक करें।


अब दोस्तों आप सभी की Profile खुल कर आ जाएगी अब दिए गए ऊपर Edit Profile के बटन पर क्लिक करें।


अब दोस्तों आपको यहां पर आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन देखने को मिलेगी आप सभी Username पर क्लिक करें।


इसके बाद आपको यहां से अपने Old Username को हटा देना है और New Username आप रखना चाहते हैं उसे डालकर राइट क्लिक करें।

कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी Instagram पर अपने Username को Change कर सकते हैं मैं आपके ऊपर Screenshot के माध्यम से अच्छे से बता दिया है, यहां पर अगर आपको Username नहीं मिलता है तो आप बदल बदल कर देखते रहे. जो आपको Username मिल जाए उसी को आपको लेना पड़ेगा इस बात का आप जरूर ध्यान रखें।

How To Change Instagram Username Video

यूं तो दोस्तों मैं आपके ऊपर Screenshot के माध्यम से अच्छे से बताया है How To Change Instagram Username मगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन हो रही है, तो आपकी सहायता के लिए नीचे में एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे आप सभी देखकर अपने Instagram के Username को Change करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Instagram Account Private Kaise Kare

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को बताया है How To Change Instagram Username उम्मीद है आपको हमारी जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत समस्या आ रही है तो दिए गए नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या जरूर बताएं ताकि उसका हल मैं आप सभी को जल्द से जल्द बताने की कोशिश कर सकूं।

मैं उम्मीद करता हूं आज का जो यह हमारा आर्टिकल है जिसमें मैंने आपको बताया है How To Change Instagram Username आप सभी को बेहद अच्छा लगा होगा यदि ऐसा है, तो इसे आप अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज क्यों नहीं हो रहा है?

यदि आपका इंस्टाग्राम का यूजर नेम चेंज नहीं हो रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है, कि आपने अपने पिछले 14 दिनों के अंदर ही यूजर नेम को चेंज किया था और अब आपको इंस्टाग्राम यूजर नेम चेंज करने की परमिशन नहीं दे रहा है।

क्या इंस्टाग्राम यूजरनेम दोबारा चेंज किया जा सकता है?

जी हां, दोस्तों यदि आपके इंस्टाग्राम के यूजर नेम को चेंज किए हुए 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं तो आप काफी आसानी से अपने यूजर नेम को चेंज कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे चेंज करें?

इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज करने का पूरा प्रोसेस आज के आर्टिकल में आपको बताया है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

Leave a Comment