How To Set Ringtone In WhatsApp Call 2023| व्हाट्सएप में रिंगटोन कैसे सेट करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक और न्यू आर्टिकल में आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी WhatsApp पर Caller Tune कैसे Set कर सकते हैं यदि आप भी WhatsApp का Use करते हैं तो आपको आज के हमारे इस आर्टिकल को जरूर से आखरी तक पढ़ना चाहिए।

दोस्तों आज के समय में WhatsApp वर्ल्ड का नंबर वन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है हर एक व्यक्ति आज के समय में अपने Android or iPhone के अंदर WhatsApp का इस्तेमाल करता है अपने दोस्त वह रिश्तेदारों से बात करने के लिए Photo Video शेयर करने के लिए और आप सभी भी WhatsApp का उसे जरूर से करते होंगे।

तो ऐसे में दोस्तों जब आप सभी के मोबाइल पर कोई Message आता है तो आपको एक Tune सुनने को मिलती है या फिर कोई Call आता है तो Ringtone सुनने को मिलती है ऐसे ही आप अपनी मनपसंद Ringtone अपने WhatsApp के Message के लिए साथी Call के लिए Set करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आ चुके हैं।

क्योंकि दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को यही बताने वाला हूं कि आप से भी WhatsApp के ऊपर अपनी मनपसंद Caller Tune कैसे लगा सकते हैं जानने के लिए केवल आप सभी से विनती हैं आप सभी हमारे आज के आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े चलिए शुरू करते हैं।

How To Set Ringtone In WhatsApp Call

दोस्तों यदि आप अपने WhatsApp पर Ringtone Set करना चाहते हैं तो आप सभी काफी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए बस आप सभी को अब हमारे द्वारा नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ते हुए अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप में फॉलो करने हैं।

#1. Message Notification Tone

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करें।


इसके बाद आप सभी ऊपर दिए गए थ्री डॉट पर जाएं और Settings में क्लिक करें।


अब दोस्तों आप सभी यहां पर सिंपली Notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


यहां पर आप सभी को Message Notification Tone का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करें।


अब दोस्तों आप सभी को नीचे की तरफ Media Storage Device का ऑप्शन मिलेगा उसे पर आप क्लिक करें।


यहां से आप अपने मनपसंद किसी भी Ringtone को सेलेक्ट कर सकते हैं जो की बाय डिफ़ॉल्ट WhatsApp की तरफ से हमें देखने को मिलते हैं।

#2. Group Notification Tone

जैसे दोस्तों मैं आपके ऊपर बताया कि आप Message के लिए Ringtone कैसे Set करेंगे इस तरह दिए गए नीचे Group Notification Tone को भी आप सभी यहां से सेलेक्ट करके WhatsApp पर लगा सकते हैं।

#3. Calls Notification Tone

साथी दोस्तों आपको नीचे Caller Tune का भी ऑप्शन मिलता है ऊपर जो तरीका बताएं हैं वही तरीका आपको यहां भी फॉलो करने हैं और आप काफी आसानी से WhatsApp की Caller Tune को भी अपने हिसाब से Set कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी केवल इन सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके अपने WhatsApp पर Message, Call, Group को काफी इजीली Set कर पाएंगे मुझे उम्मीद है आप सभी को समझ में आ गया होगा।

How To Set Ringtone In WhatsApp Call Video

दोस्तों वैसे तो मैं आपके ऊपर स्टेप बाय स्टेप आज बात ही दिया है कि आप सभी WhatsApp पर Ringtone को कैसे Set कर सकते हैं, मगर अभी भी काफी सारे लोगों को कुछ कंफ्यूजन हो रहा होगा तो उनकी सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर वह काफी आसानी से WhatsApp पर Caller Tune Set करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: How To Recover Deleted Photos In Android Mobile

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप सभी को बताया है How To Set Ringtone In WhatsApp Call और मुझे उम्मीद है आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद भी आया होगा यदि कोई समस्या यह दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके आप सभी पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया है How To Set Ringtone In WhatsApp Call आप सभी को बेहद हेल्पफुल लगा होगा यदि ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

Leave a Comment