How To Set Video Ringtone In Android Mobile | मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे सेट करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट Hindipower.in में आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Video Ringtone कैसे सेट कर सकते हैं, यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे पोस्ट को आखिरी तक पढ़े।

दोस्तों आप सभी ने अपने मोबाइल फोन पर कोई ना कोई रिंगटोन जरूर से लगा रखा होगा, मगर आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे कि आप अपने मोबाइल फोन पर Video Ringtone लगा पाएंगे।

अभी के समय में जब आपके मोबाइल पर कोई व्यक्ति कॉल करता है तो एक सिंपल सा रिंगटोन बजाता है, अगर जब आप अपने मोबाइल पर वीडियो रिंगटोन लगा देंगे तो जब भी कोई व्यक्ति कॉल करेगा तो आपके मोबाइल फोन पर Video Ringtone बजाने वाला है।

यदि आप सभी भी अपने मोबाइल फोन पर सिंपल सा रिंगटोन लगाकर बोर हो चुके हैं तो अब आप सभी अपने मोबाइल फोन पर Video Ringtone लगाकर अपने मोबाइल की क्वालिटी एनहांस कर सकते हैं चलिए जानते हैं मोबाइल पर वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं।

How To Set Video Ringtone In Android Mobile

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल पर Video Ringtone लगाना चाहते हैं तो उसके लिए केवल आप सभी को हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप सभी काफी आसानी से मोबाइल पर Video Ringtone लगाना सीख जाएंगे।

सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें।


अब आप सभी सर्च बार में Video Ringtone App लिखकर सर्च करें।


अब आपके सामने काफी सारे App आएंगे आपको फर्स्ट नंबर वाले App को Download करना है।


उसके बाद आपको App को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना है।


अब यहां पर आप सभी को Lestgo वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


इसके बाद App कुछ Permission मांगेगा आप सभी को ध्यान से Allow करना है।


दोस्तों अब आपको नीचे Continue बटन पर क्लिक करना है।


इसके बाद आपके सामने एक डिस्क्लेमर खुल कर आएगा आपको Continue पर क्लिक करना है।


अब आपको काफी सार Option नजर आएंगे आपको Video के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Video के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद काफी सारी Videos देखेंगे किसी पर भी क्लिक करें।


Video Ringtone लगाने के लिए Set Theme पर क्लिक करें।

जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम ध्यानपूर्वक कर लेते हैं तो आपके मोबाइल फोन के ऊपर Video Ringtone सेट हो जाएगा, अब आपके मोबाइल फोन पर कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो यही Video Ringtone बजने वाला है जो की देखने में काफी ज्यादा सुंदर और अच्छा लगेगा उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा।

How To Set Video Ringtone In Android Mobile

इसे भी पढ़ें: How To Silent Android Mobile

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप सभी को समझाया है How To Set Video Ringtone In Android Mobile और मुझे उम्मीद है आप सभी को समझ में भी आ गया होगा कि Android Mobile पर Video Ringtone कैसे लगाते हैं, अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी से अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Leave a Comment