नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और न्यू आर्टिकल में आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी घर बैठे Paytm की हेल्प से Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं जानने के लिए बस आप सभी हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यान से आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों पहले के समय में हमें अपने Mobile के Recharge को करने के लिए बाहर किसी मोबाइल शॉप पर जाना होता था जिसमें हमें काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ता था साथिया में एक्स्ट्रा पैसे भी देने पड़ते थे मगर अभी Online Payment का जमाना आ चुका है आप घर बैठे ही Mobile Recharge कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप सभी Paytm की हेल्प से Mobile Recharge करते हैं तो आप सभी को यहां पर बेनिफिट भी मिलते हैं यदि आप सभी Mobile Recharge करेंगे तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक के रूप में पैसे या फिर कोई ना कोई गिफ्ट कार्ड जरूर मिलता है जिसे आप सभी उसे कर सकते हैं।
Paytm से Mobile Recharge करना दोस्तों काफी ज्यादा ही आसान काम है जो कि आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी के साथ छेद करने वाला हूं जिसे पढ़कर आप सभी काफी आसानी से घर बैठे Paytm से Mobile Recharge करना सीख जाएंगे अपना ही नहीं अब अपने पूरे घर परिवार का भी Mobile Recharge Paytm की हेल्प से कर सकते हैं।
Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare
दोस्तों यदि आप सभी Paytm से Mobile Recharge करना सीखना चाहते हैं तो बस आप सभी को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप सभी हमारे द्वारा बताए गए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को यदि ध्यान से फॉलो कर लेते हैं तो आप भी Paytm से Mobile Recharge करना काफी आसानी से सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Paytm App को ओपन करें।
अब आप सभी दोस्तों Paytm में Bill Payments By BBPS वाले ऑप्शन में Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप सभी यहां पर उसे Mobile Number को एंटर करें जिस पर आप सभी Mobile Recharge करना चाहते हैं।
उसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर काफी सारे प्लांट्स देखने लग जाएंगे आपको जिस भी प्लान का Recharge करना है उसे सेलेक्ट करें।
अब दोस्तों आप सभी को यहां पर नीचे Proceed To Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर पेमेंट मॉड सेलेक्ट करना है कि आप सभी पेमेंट कैसे करेंगे।
इतना करने के बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर अपना UPI Pin डालकर राइट क्लिक कर देना है।
यदि दोस्तों आप सभी ऊपर बताएंगे सभी स्टेप्स को अपने मोबाइल फोन में ध्यान से फॉलो करेंगे तो आप सभी का Successfully Paytm के App से Mobile Recharge हो जाएगा और आप सभी ऐसे ही घर बैठे किसी और का भी Mobile Recharge काफी आसानी से कर सकते हैं।
Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare Video
इसे भी पढ़ें: How To Set Video Ringtone In Android Mobile
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज किस आर्टिकल के अंदर मैंने आप सभी को सिखाया है कि आप सभी घर बैठे Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare अब आप सभी को घर से बाहर जाकर किसी शॉप से Mobile Recharge करने की कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल पसंद आया होगा यदि ऐसा है तो आप सभी से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें जल्दी मिलता हूं एक बार आर्टिकल के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Hindipower.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।